दून विहार तथा केनाल रोड़ में मोहल्ला सभा को संबोधित करते मसूरी विधानसभा प्रत्याशी गणेश जोशी 

दून विहार तथा केनाल रोड़ में मोहल्ला सभा को संबोधित करते मसूरी विधानसभा प्रत्याशी गणेश जोशी


श्रमिक मंंत्र देहरादून। 31 जनवरी – मसूरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी द्वारा केनाल रोड तथा दून विहार, जाखन में मोहल्ला चुनावी सभा को संबोधित किया। गणेश जोशी ने बताया कि मैं तो विगत पांच साल से लगातार जनता के बीच रहा हूं। इसलिए अब तक भी भाजपा के प्रति लोगों के उत्साह एवं जुड़ाव को महसूस करता आया हूं। परंतु चुनावों के इस समय में लोगों द्वारा सुशासन एवं गवर्नेंस के लिए जिस प्रकार भाजपा पर भरोसा जताया जा रहा है मेरे लिए भी उत्साहजनक है। अब लोगों को यह बताने की जरूरत नहीं रही कि 60 साल तक जनता को सिर्फ बरगलाया गया। जबकि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में भाजपा के आने बाद लोगों ने सुसाशन तथा गवर्नेंस का असली काम देखा है। चाहे उत्तराखण्ड में संचालित हो रही केन्द्र सरकार की योजनाओं की बात हो या फिर पुष्कर धामी के नेतृत्व में राज्य में संचालित सरकार की बात हो, जनता देख रही है कि भाजपा परफॉमेंस देने वाली पार्टी है। यही बात है कि आज युवावर्ग बड़ी संख्या में भाजपा से जुड़ रहा है। आज भी दर्जनों युवाओं द्वारा भाजपा की औपाचारिक सदस्यता ग्रहण की है। सभी नए जुड़े साथियों का स्वागत करते हैं।

उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि आगामी 14 फरवरी को सबसे पहले अपना बोट डाले और आधिक अधिक लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, सुरेंन्द्र राणा, पार्षद संजय नौटियाल, चुन्नीलाल, कमल थापा, भूपेन्द्र कठैत, योगेश, रमेश पुंडीर, सुरेंद्र नेगी, विजय डिमरी, रणवीर पंवार, श्याम सुंदर चौहान, सिकंदर सिंह, अमित, मोहित जयसवाल आदि उपस्थित रहे। श्रमिक मंत्र संवादाता की यह खास रिपोर्ट।