मनवीर सिंह चौहान भाजपा के बूथ सत्यापन में आये प्रवासियों के साथ दिचलि बूथ पर बैठक में प्रतिभाग किया
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने राजकीय एलोपेथिक चिकित्सालय दिचलि में मरीजों के लिए 2 वार्डो हेतु बेड व गद्दे दिए। साथ ही चौहान ने कारगिल सहीद दिनेश चंद्र कुमांय राजकीय इण्टर कॉलेज जोगथ में कारगिल सहीद दिनेश चंद्र कुमांय क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्दघाटन किया। इसके अलावा भाजपा के बूथ सत्यापन में आये प्रवासियों के साथ दिचलि बूथ पर बैठक में प्रतिभाग किया।
श्रमिक मंत्र, देहरादून । भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने अपने 3 दिवसीय क्षेत्रीय भृमण के दौरान राजकीय एलोपेथिक चिकित्सालय दिचलि में ग्रामीणों की मांग पर 2 वार्डो हेतु बेड व अन्य आवश्यक सामग्री दी। इससे पूर्व चौहान द्वारा दिचलि अस्पताल को कोविड की रोकथाम हेतु 1ऑक्सिजन कॉन्सोन्ट्रेटर दिया गया था। इससे पूर्व आस पास के ग्रामीणों द्वारा चौहान का फूल माला व ढोल दमावू के साथ स्वागत व आभार ब्यक्त किया।
साथ ही दिचलि बूथ पर सत्यापन हेतु भाजपा द्वारा भेजे गए प्रवासियों के साथ बैठक में मनवीर चौहान द्वारा प्रतिभाग किया व भाजपा के नए वर्ष के कैलेंडर व झंडे ग्रामीणों को वितरित किये। कारगिल सहीद दिनेश चंद्र कुमांय राजकीय इंटर कॉलेज जोगथ में 21 वे क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया व खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बनाई गई खेल नीति की भी जानकारी दी। मात्र शक्ति ,जन प्रतिनिधियों युवाओं व बुजर्गों के भारी जन समूह के साथ चौहान ने मरगांव, रौंतल व गमरी में क्षेत्र भ्रमण के दौरान केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित बिभिन्न योजनाओं की जानकारी आम जन मानस को दी।
और उन्होंने भाजपा को 2022 विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीताने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की मंडल अध्यक्ष श्रीमती पूनम रमोला भाजपा जिला कोषाध्यक्ष उदय पाल परमार पुर्व मण्डल अध्यक्ष शिशपाल चन्द्र रमोला ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री विजेन्द्र सिह पंवार ,युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सचिन पंवार ,ग्रामीण सोशल मिडिया प्रभारी ,सतपाल राणा मनजीत चन्द रमोला (प्रधान बडी मणी ) सुरेन्द्र सिंह कैतुरा ( पुर्व प्रधान जोगत तल्ला) सुन्दर लाल रतुडी (पुर्व प्रधान बनकोट ) विक्रम लाल ( पुर्व प्रधान दिचली) कंसरु लाल ( पुर्व प्रधान दिचली) राकेश नरेन्द्र परमार उदय राणा सुरेश जयवीर मनवीर परमार , महेश कुमार , बचन नौटियाल ,आदि भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। श्रमिक मंत्र संवादाता की ये खास रिपोर्ट ।