थाना राजपुर पर राजपुर क्षेत्रान्तर्गत CLG सदस्यों की गोष्ठी का आयोजन
वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा जनपद देहरादून मे आगामी त्योहारी सीजन के परिपेक्ष में आज दिनांक 14/10/2021 को थाना राजपुर पर CLG सदस्यों की गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके क्रम में थाना राजपुर क्षेत्र के समस्त CLG सदस्य शामिल हुए उनके द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत खासकर पैसिफिक मॉल, डायवर्जन रोड, मैक्स अस्पताल तथा मसूरी रोड पर होने वाली ट्रैफिक जाम की समस्याओं, थाना क्षेत्र में किरायेदार के सत्यापन, तथा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नशे के बढ़ती प्रवृत्ति एवं इसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया गया ।
CLG गोष्ठी में सम्मिलित समस्त नागरिकों को समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए। समस्त व्यक्तियों का ट्रैफिक आई तथा पब्लिक आई एप से अवगत कराया गया था। वर्तमान में साइबर से होने वाले फ्रॉड व अन्य क्राईम से बचाव हेतु सभी को आवश्यक जानकारी दी गयी तथा आम जनता से ट्रैफिक वालंटियर बनने हेतु आग्रह किया गया ।
गोष्ठी में आये लोगों को अवगत कराया गया कि राजपुर रोड ,पैसेफिक माल के पास व मसूरी रोड पर यातायात को सुचारू रूप से चलाये जाने हेतु अतिक्रमण हटाने ,यातायात व्यवस्था सुचारू रूप चलाये जाने हेतु थाना राजपुर में गठित टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है तथा बाहरी क्षेत्रों से आकर बसे किरायेदार के सत्यापन लगातार किये जा रहे है तथा गोष्ठी में आये समस्त लोगों को दिनांक 20/10/2021 समस्त सोसायटी, मकान मालिको द्वारा पूर्ण सत्यापन कराने हेतु आदेशित किया गया।
गोष्ठी में सम्मिलित अधिकारीगण-
1- CO UT अभिन्य चौधरी थाना प्रभारी राजपुर
2- उ0नि0 मोहन सिह थाना राजपुर
3- उ0नि0 नवीन जोशी चौकी प्रभारी जाखन थाना राजपुर
4- उ0नि0राकेश पुण्डीर चौकी प्रभारी आईटी पार्क राजपुर
5- उ0नि0 अरविन्द पंवार थाना राजपुर ।
6- उ0नि0 सुनील रावत थाना राजपुर ।
देहरादून से श्रमिक मंत्र संवाददाता मोनू राजवान की रिपोर्ट