जरूरतमंद बच्चों के सराहनीय कार्य के लिए अरुण हुए सम्मानित
देहरादून | सुभाषनगर स्थित अपने सपने संस्था में जरूरतमंद बच्चों के शिक्षा के प्रति जागरुकता और उनके आगे की उच्च शिक्षा एवं कला को लेकर आयोजित कार्यक्रम में अपने सपने संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष अरुण कुमार यादव को जरूरतमंद बच्चों के शिक्षा को लेकर किये जा रहे सराहनीय कार्य के प्रति मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के चेयरमैन सचिन जैन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन एवं नरेश जैन द्वारा सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर सचिन जैन एवं मधु जैन ने अरुण कुमार यादव द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्य पर प्रकाश डालते हुए कहा शिक्षा के मोल को इन जरूरतमंद बच्चों के बीच गठित करना एक सामाजिक महत्वपूर्ण कदम है साथ ही समाज के अन्य लोगो के लिए भी प्रेरणादायक है | सम्मानित होने पर अपने सपने संस्था के संस्थापक अरुण ने कहा कि ऐसे जरूरतमंद बच्चों को बस शिक्षा रूपी मदद के रूप में उनके उंगलियों को पकड़ने की जरूरत है | समाज से अपील करते हुए कहा कि अपने जीवन कम से कम एक जरूरतमंद बच्चे को शिक्षा के प्रति गोद जरूर ले|इस अवसर पर सामाजिक न्याय संगठन के चेयरमैन सचिन जैन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन, नरेश जैन, जितेंद्र डंडोना, एसपी सिंह, अपने सपने संस्था से विकास चौहान, हिमांशु, बद्रीविशाल, के एस रावत, शशांक कोटियाल आदि लोग उपस्थित थे | श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।