शहीद सम्मान यात्रा के पोस्टर का अनावरण करते राज्यपाल एवं सैनिक कल्याण मंत्री
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने शहीद सम्मान यात्रा के पोस्टर का अनावरण किया। ज्ञातव्य हो कि शहीद सम्मान यात्रा 15 नवम्बर से प्रारम्भ होकर 07 दिसम्बर तक चलेगी। राज्यपाल ने शहीद सम्मान यात्रा के पोस्टर का विमोचन करने के बाद प्रदेश सरकार की इस मुहिम की सराहना की। उन्होंने कहा कि सैन्य भूमि उत्तराखंड में सैनिक कल्याण एवं सैनिकों के लिए विभाग द्वारा किया जा रहा कार्य अत्यधिक प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का सैन्य धाम देश में प्रमुख स्थान पर रहेगा। उन्होंने सैनिक कल्याण मंत्री के आग्रह को स्वीकारते हुए यात्रा में किसी स्थान पर सम्मिलित होने की बात कही। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शहीद सम्मान यात्रा का आयोजन 21 अक्टूबर से प्रारम्भ किया जाना था किन्तु प्रदेश में आयी प्राकृतिक आपदा के कारण यह संभव नहीं हो सका। सैनिक कल्याण मंत्री ने राज्यपाल को शहीद सम्मान यात्रा के बारे में विस्तार से बताया और इस यात्रा के दौरान किसी प्रमुख स्थान पर सम्मिलित होने का आग्रह भी किया। इस अवसर पर मेजर जनरल (सेनी) सम्मी सभरवाल, ज्योति प्रसाद गैरोला उपस्थित रहे।
देहरादून से श्रमिक मंत्र संवाददाता मोनू राजवान की रिपोर्ट