पहले लिव-इन रिलेशन फिर युवती के साथ किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार

पहले लिव-इन रिलेशन फिर युवती के साथ किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार


श्रमिक मंत्र,देहरादून।  मुनिकीरेती क्षेत्र में स्थित एक होमस्टे में आकर ठहरी मुंबई महाराष्ट्र निवासी एक युवती के साथ केरल निवासी एक युवक ने दुष्कर्म किया।  युवती कुछ माह पूर्व यहां योग सीखने आई थी। इसी दौरान वह इस युवक की मित्र बनी। थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में बोरीवली मुंबई महाराष्ट्र निवासी एक युवती ने बीते रविवार को पुलिस को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया कि अतुल फ्रांसिस जकारिया पुत्र जकारिया फर्नांडिस निवासी ओलए क्टूबिल्ला पुलीकाट मूक केरल, हाल निवासी हैप्पी होम स्टे अपोजिट गायत्री बुक स्टोर तपोवन थाना मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर उसे चोटिल कर दिया। इतना ही नहीं उसे जान से मारने की धमकी दी और उसे कमरे से बाहर नहीं जाने दिया। युवती ने किसी तरह से स्वयं को मुक्त कराया और पुलिस तक शिकायत करने पहुंची। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि युवती की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई। मामले की विवेचना महिला उपनिरीक्षक रीना नेगी को सौंपते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के मुताबिक पूछताछ में युवती ने बताया कि वह मुंबई से यहां योग सीखने आई थी। यहीं पर उसकी मुलाकात अतुल से हुई, दोनों की दोस्ती हो गई। बीते अप्रैल माह से दोनों एक साथ तपोवन के एक होमस्टे में लिव-इन में रहने लगे। कुछ दिनों बाद अतुल ने उसके साथ छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई शुरू कर दी। बीती 21 मई को वह उसकी हरकतों से तंग आकर घर जाने का फैसला कर बैठी तो अतुल ने उसके साथ मारपीट की। उसे कमरे से बाहर नहीं जाने दिया। इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया। देहरादून से श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।