पिथौरागढ़ जिले में मूसलाधार बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त श्रमिक मंत्र, देहरादून। पिथौरागढ़ जिले में शुक्रवार को दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश हुई। इससे शाम के समय जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। सड़कों में जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।सीमांत जिले में पिछले एक सप्ताह से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। शुक्रवार सुबह के समय मौसम सामान्य रहा। शाम के समय बादल घिरने के बाद पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में मूसलाधार बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है। बारिश होने से शुक्रवार को भी शाम के समय लोग खरीदारी के लिए नहीं निकले। इस कारण बाजार में सुनसानी छा गई। इन दिनों गांवों में बीज बुवाई चल रही है। खेतों में कीचड़ होने से धान, मड़वा, भट की बुवाई में किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बेड़ीनाग नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क और पैदल मार्गों की नालियों के बंद होने से पानी सड़कों पर बह रहा है। सड़कों के गड्ढे न भरने से इन गड्ढों में पानी भर जा रहा है। इससे वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के बीचोंबीच से गुजरने वाले एनएच के कलवर्ट भी बंद हैं। जवाहर चौक वाली सड़क और नया बाजार से पुराने बस स्टैंड की सड़क से रेत, बजरी बहकर सड़कों पर जमा हो रही है। स्थानीय लोगों ने सड़कों पर बने कलवर्ट खोले जाने की मांग की है। सभासद देवेंद्र लाल का कहना है कि अधिकारियों से कई बार कहने के बाद भी सड़क के बंद कलवर्ट और नालियों को नहीं खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सफाई कर नालियों में जमा कूड़ा शीघ्र नहीं हटाया गया तो आंदोलन किया जाएगा। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।
Related Posts
टिहरी गढ़वाल सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी बैठक
टिहरी गढ़वाल सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी बैठक श्रमिक मंत्र ,देहरादून। जिला विकास…
भाजपा सांसद नरेश बंसल ने शून्यकाल के दौरान सदन मे रखी मांग,आपातकाल स्कूल-कॉलेज पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए
तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए आपातकाल से वर्तमान पीढ़ी को अवगत कराने के लिए अध्याय स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया…
श्री महंत इन्दिरेश अस्प्ताल के मनोरोग विभाग की ओर से शनिवार को विश्व सिज़ोफ्रेेनिया दिवस मनाया
श्री महंत इन्दिरेश अस्प्ताल के मनोरोग विभाग की ओर से शनिवार को विश्व सिज़ोफ्रेेनिया दिवस मनाया श्रमिक मंत्र,देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश…