खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने कहा, हर साल अप्रैल से जुलाई के बीच उपलब्ध कराया जाएगा पहला रसोई गैस 

 

खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने कहा, हर साल अप्रैल से जुलाई के बीच उपलब्ध कराया जाएगा पहला रसोई गैस श्रमिक मंत्र, देहरादून।  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि अंत्योदय राशनकार्डधारकों को हर साल तीन रिफिल रसोई गैस सिलिंडर मिलने से महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें हर साल अप्रैल से जुलाई के बीच पहला सिलिंडर उपलब्ध कराया जाएगा। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि दूसरा सिलिंडर अगस्त से नवंबर और तीसरा सिलिंडर दिसंबर से मार्च के बीच उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के अवसर पर भाजपा ने अपने घोषणापत्र में यह वायदा किया था। सरकार ने वायदा पूरा करते हुए निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी भी परिवार की रीढ़ होती हैं। गरीब परिवारों का आर्थिक बोझ कम करते हुए तीन निश्शुल्क सिलिंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले माह जून के पहले हफ्ते से रसोई गैस सिलिंडर का वितरण प्रारंभ किया जाएगा। अभी चम्पावत जिले में उपचुनाव के कारण इस योजना का क्रियान्वयन बाद में होगा। खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि मंत्रिमंडल ने दूसरा महत्वपूर्ण निर्णय किसानों के हित में लिया गया है। किसान आर्थिक रूप से मजबूत होगा तो प्रदेश भी खुशहाल होगा। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।