उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने की आरक्षी भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा तिथि की घोषणा श्रमिक मंत्र, देहरादून। पुलिस आरक्षी (कांस्टेबल) बनने को आवेदन करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आरक्षी भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। पहले चरण में 15 मई से 10 जिलों में यह परीक्षा कराई जाएगी। शेष तीन जिलों रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली में यह परीक्षा चार धाम यात्रा के चलते 15 जून से शुरू होगी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने यह जानकारी रविवार को प्रेस बयान जारी कर दी। पुलिस विभाग में आरक्षी के 1521 पदों पर भर्ती के लिए दो लाख 59 हजार 672 युवाओं ने आवेदन किया है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रदेश में 20 केंद्र बनाए गए हैं। 15 मई से जिन 10 जनपदों में यह परीक्षा प्रारंभ होनी है, वहां परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र रविवार को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।