हल्द्वानी ट्रंचिंग ग्राउंड की चार हेक्टेयर जमीन कूड़े के लिए पड़ रही कम, सड़क किनारे डंप किया जा रहा कूड़ा श्रमिक मंत्र, देहरादून। गौला रोखड़ स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड की चार हेक्टेयर जमीन कूड़े के लिए कम पड़ गई है। हल्द्वानी समेत भीमताल, भवाली से रोजाना आ रहे कूड़े को सड़क किनारे डंप किया जा रहा है। ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर करीब 70 मीटर लंबा क्षेत्र कूड़े से पट गया है। ऐसे में सड़क से गुजरने वालों को दुर्गंध झेलनी पड़ रही। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत प्रस्तावित कंपोस्ट प्लांट के निर्माण में हो रही देरी मुसीबत का सबब बन रही है। करीब चार साल से लंबित कंपोस्ट प्लांट के निर्माण के लिए दो वर्ष में चार बार टेंडर आमंत्रित हो चुके हैं। टेंडर की शर्तों में बदलाव के लिए निगम प्रशासन ने शासन से पांचवीं बार अनुमति मांगी है। निगम ने कंपोस्ट प्लांट लगाने के लिए ट्रंचिंग ग्राउंड से कूड़ा दूसरी जगह स्थानांतरण करने की मांग की है। इसके लिए जमीन भी मांगी गई है। शहर से रोजाना करीब 130 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। नगर निगम के बाहरी क्षेत्रों से उठने वाले कूड़ा भी यहां पहुंचता है। पिछले कुछ दिनों से कूड़ा ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर ही फेंक दिया जा रहा। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनोज कांडपाल ने बताया कि पिछले दिनों कूड़े में आग लगने की वजह से समस्या आई थी। कूछ वाहन चालक रात के समय ट्रंचिंग ग्राउंड से बाहर कूड़ा फेंक गए। इसकी निगरानी होगी। पोकलैंड लगाकर कूड़े को ट्रंचिंग ग्राउंड के अंदर डाला जाएगा। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।
Related Posts
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच वर्ष बाद पहुंचे अपने गांव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच वर्ष बाद पहुंचे अपने गांव श्रमिक मंत्र, देहरादून। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री…
दीपावली एवं राज्य स्थापना दिवस को मध्यनजर रखते हुए जारी करें अनुमतियांः डीएम
दीपावली एवं राज्य स्थापना दिवस को मध्यनजर रखते हुए जारी करें अनुमतियांः डीएम श्रमिक मंत्र, देहरादून। निर्धारित समयावधि के बाद…