बाजपुर में ससुरालियों की प्रताड़ना से घायल विवाहिता की उपचार के दौरान हुई मौत श्रमिक मंत्र, देहरादून। ससुरालियों की प्रताड़ना से घायल विवाहिता की उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले की शिकायत मृतका के मायके वालों ने पुलिस से की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इधर, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपित पति समेत आधा दर्जन ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है। ग्राम नरखेड़ा निवासी रोहितन देवी पत्नी स्व.अमर सिंह ने कोर्ट को सौंपे शिकायती पत्र में कहा था कि उसने अपनी पुत्री राजवती का विवाह 15 मार्च 2021 को ग्राम रजपुरा नंबर-दो जोगीपुरा बाजपुर निवासी कुंवरपाल पुत्र भगवानदास के साथ किया था। विवाह में उन्होंने अपनी हैसियत से ज्यादा नकदी व सामान उपहार स्वरूप दिया। आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद से ही ससुराल वाले कम दहेज लाने का ताना मारकर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इतना ही नहीं दहेज में एक बुलेट बाइक व तीन तोला वजनी सोने की चैन की मांग करने लगे। जानकारी होने के पश्चात उन्होंने समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। आरोप है कि 14 जून 2021 को पुत्री के ऊपर खौलता हुआ पानी डालकर जान से मारने का प्रयास किया। इसी दिन उसे मरा हुआ समझकर मायके में छोड़ कर फरार हो गए। काफी समय तक चले उपचार के बाद 28 जुलाई 2021 को दम तोड़ दिया। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।
Related Posts
शुरू हो रहे उत्तराखंड विधानसभा के प्रथम सत्र को लेकर हुई कार्य मंत्रणा की बैठक
शुरू हो रहे उत्तराखंड विधानसभा के प्रथम सत्र को लेकर हुई कार्य मंत्रणा की बैठक श्रमिक मंत्र, देहरादून। मंगलवार से…
आम बजट महिला सशक्तिकरण के लिए साबित होगा मील का पत्थर :आशा नौटियाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने बेहतर बजट के लिए जताया आभार…