मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं से की अपील, यात्रा तब शुरू करें जब रहने व दर्शन करने की व्यवस्था सुनिश्चित हो जाए श्रमिक मंत्र, देहरादून। चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी संख्या उमड़ रही है। स्थिति यह है कि चारधाम में धारण क्षमता से अधिक श्रद्धालु प्रति दिन पहुंच रहे हैं। सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद यात्रियों की बढ़ती संख्या के सामने व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपनी यात्रा तब शुरू करें, जब उनके रहने व दर्शन करने की व्यवस्था पहले ही सुनिश्चित हो जाए। प्रदेश में चारधाम यात्रा गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही तीन मई से शुरू हो चुकी है। अब केदारनाथ व बदरीनाथ धाम के कपाट भी खुल चुके हैं। यात्रा आरंभ होते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा को उमड़ रहे हैं। दरअसल, इस बार दो वर्ष बाद कोरोना की छाया से मुक्त होकर बिना किसी प्रतिबंध के चार धाम यात्रा शुरू हुई है। सरकार इस कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद भी कर रही थी। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।