मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज चम्पावत उपचुनाव के लिए करेंगे अपना नामांकनश्रमिक मंत्र, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उपचुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल करेंगे। इसके पहले उन्होंने पत्नी गीता धामी के साथ चकरपुर बनखंडी महादेव शिव मंदिर खटीमा में सोमवार सुबह पूजा अर्चना और जलाभिषेक किया। पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री धामी चंपावत के लिए रवाना हो गए। जहां वह आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ विधायक बंशीधर भगत, हल्द्वानी के मेयर जोगिंदर रौतेला, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उपचुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल करेंगे। इससे पूर्व वे बनबसा से चम्पावत तक वाहनों के काफिले के साथ पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि और पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बताया कि सीएम दोपहर डेढ़ से दो बजे की बीच किसी भी वक्त नामांकन कर सकते हैं। नामांकन के बाद मुख्यमंत्री काफिले के साथ तहसील परिसर से मोटर स्टेशन पहुंचेंगे और वहां विशाल सभा को संबोधित करेंगे। नामांकन में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अलावा आधा दर्जन से अधिक मंत्री और कुमाऊं के अधिकांश भाजपा विधायक मौजूद रहेंगे। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।