उत्तराखंड 10वीं बोर्ड के रिजल्ट आए बिना छात्र-छात्राओं को मिलेगा 11वीं कक्षा में प्रवेशश्रमिक मंत्र, देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं के छात्र-छात्राओं को रिजल्ट आए बिना कल से 11वीं कक्षा में प्रवेश मिलेगा। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर की ओर से इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। निदेशक की ओर से कहा गया है कि छात्रों को औपबंधिक(प्रोविजनल) प्रवेश दिया जाएगा। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने जारी निर्देश में कहा कि 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 19 अप्रैल 2022 को समाप्त हो चुकी हैं। बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने में अभी समय लगने की संभावना है। आम तौर पर इसके बाद ही कक्षा-11 में प्रवेश की कार्यवाही की जाती है। लेकिन शिक्षा मंत्री की ओर से अपेक्षा की गई है कि 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम घोषित होने से पूर्व के समय का छात्रहित में सदुपयोग किया जा सके इसके लिए उन्हें 11वीं कक्षा में औपबंधिक प्रवेश कराते हुए पठन-पाठन शुरू किया जाए। शिक्षा निदेशक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि 10वीं की परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं को शैक्षिक सत्र 2022-23 में अनुबन्ध के आधार पर प्रवेश दिया जाए। निर्देश में कहा गया है कि यदि संबंधित छात्र-छात्राएं हाईस्कूल की परीक्षा पास कर लेती हैं तो उनका प्रवेश नियमित कर दिया जाएगा। जबकि फेल होने पर उनका 11वीं में औपबंधिक प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।
Related Posts
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना से बचाव: एक सजग पहल का विमोचन किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में डॉ. संतोष कुमार द्वारा लिखित पुस्तक कोरोना से बचाव: एक…
विश्व एड्स दिवस पर उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन,
एड्स जागरूकता में युवा वर्ग निभाये अहम भूमिका – कर्नल आलोक गुप्ता} विश्व एड्स दिवस पर उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण…