उत्तराखंड में बारिश होने पर मौसम बना सुहावनाश्रमिक मंत्र, देहरादून। उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से मौसम सुहावना हो गया है। मैदानों में तेज हवा के साथ पड़ी बौछार ने भीषण गर्मी से राहत दी है। जबकि, केदारनाथ समेत अन्य ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात होने से चारधाम में ठिठुरन बढ़ गई। निचले इलाकों में भी झमाझम बारिश दर्ज की गई। इससे ज्यादातर इलाकों का तापमान भी गिर गया। पहाड़ी इलाकों में शाम को ठंड महसूस की गई। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदले रहने की संभावना है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश हो सकती है। मैदानी इलाकों में तेज हवा के साथ बौछार पड़ने के आसार हैं। प्रदेश में मंगलवार शाम ही मौसम का मिजाज बदल गया था। बुधवार को सुबह से ही ज्यादातर इलाकों में आंशिक बादल छाये रहे। दोपहर में देहरादून समेत तमाम मैदानी इलाकों में तेज हवा चलने के साथ बौछारें पड़ीं। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।