कांग्रेस ने चम्पावत उपचुनाव के लिए उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत तीन पर्यवेक्षक किए नियुक्त

 

कांग्रेस ने चम्पावत उपचुनाव के लिए उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत तीन पर्यवेक्षक किए नियुक्तश्रमिक मंत्र, देहरादून।  कांग्रेस ने चम्पावत उपचुनाव को प्रत्याशी चयन के लिए उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी और लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी को पर्यवेक्षक बनाया है। तीनों पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में चम्पावत उपचुनाव को लेकर बैठक हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मंत्री नवप्रभात, हीरा सिंह बिष्ट व दिनेश अग्रवाल, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला, राजीव गांधी पंचायतराज संगठन अध्यक्ष मोहित उनियाल ने भाग लिया। तय किया गया कि पार्टी उपचुनाव को एकजुट होकर मजबूती के साथ लड़ेगी। प्रदेश महामंत्री संगठन ने बताया कि चम्पावत जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी प्रत्याशी के लिए रायशुमारी की जाएगी। पर्यवेक्षक इसी रायशुमारी के आधार पर रिपोर्ट तैयार करेंगे।श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।