ऋषिकेश रानीपोखरी थाना क्षेत्र के शांति नगर में दो बच्चों ने आपस में खेलते हुए लगा दी झोपड़ी में आग

 

ऋषिकेश रानीपोखरी थाना क्षेत्र के शांति नगर में दो बच्चों ने आपस में खेलते हुए लगा दी झोपड़ी में आग श्रमिक मंत्र, देहरादून।  रानीपोखरी थाना क्षेत्र के शांति नगर में आपस में खेलते हुए दो बच्चों ने अपनी झोपड़ी में आग लगा दी। देखते ही देखते झोपड़ी में रखे सिलिंडर ने आग पकड़ ली। कुछ ही देर में सिलिंडर में जबरदस्त धमाका हो गया। गनीमत यह रही कि कोई आगजनी की चपेट में नहीं आया। रानीपोखरी थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि सुरेश चौहान निवासी शांतिनगर, थाना रानीपोखरी, जिला देहरादून बस्ती में झोपड़ी बनाकर रहते हैं। सुरेश चौहान और उनकी पत्नी ध्याड़ी मजदूरी करते हैं। रविवार को रोज की तरह दोनों पति पत्नी काम पर गए हुए थे। इसी दौरान उनके पांच और सात वर्षीय दो बच्चे घर में थे। दोनों बच्चों ने खेल-खेल में किसी कागज में आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान बच्चे भाग कर बाहर आ गए। कुछ ही देर में झोपड़ी के अंदर रखा सिलिंडर आग लगने से फट गया। गनीमत रही कि कोई भी घायल नहीं हुआ। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।