रुड़की चोरों ने अलमारी बनाने की फैक्ट्री समेत चार जगह पर किया हाथ साफ
श्रमिक मंत्र, देहरादून। पनियाला रोड पर चोरों ने अलमारी बनाने की फैक्ट्री समेत चार जगह पर धावा बोल दिया। चोरों ने इन जगहों से लाखों रुपए का सामान साफ कर दिया। एक ही रात में चार जगह चोरी की घटना को लेकर कालोनी के लोग भी दहशत में हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड पर रहीमपुर फाटक कर पास रहीमपुर गांव निवासी मुकर्रम की अलमारी बनाने की फैक्ट्री है। मंगलवार की रात चोरों ने फैक्ट्री का ताला तोड़ दिया। चोरों ने फैक्टरी का कोना कोना खंगाला। चोरों ने यहां से दो अलमारी ,वेल्डिंग मशीन, लोहे का सामान समेत करीब दो लाख का माल समेट लिया। इसके बाद चोरों ने कुछ दूरी पर स्थित सलेमपुर राजपूतान निवासी अमित की सेनेटरी की दुकान का भी ताला तोड़ दिया। यहां से चोरों ने हजारों की कीमत का सेनेटरी का सामान समेट लिया। इसके बाद चोरों ने पास में ही स्थित बाइक मैकेनिक अब्दुल निवासी रहीमपुर कोतवाली गंगनहर की दुकान से भी हजारों का सामान चोरी कर लिया। यहां पर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपितों ने शिवपुरम गली नंबर 10 में एक निर्माणाधीन मकान पर भी धावा बोल दिया। चोरों ने यह से सीमेंट के कट्टे, सरिया, सेनेटरी आदि सामान उठा लिया। चार जगह वारदात करने के बाद चोर बड़े आराम से फरार हो गए। बुधवार सुबह चोरी की जानकारी होने से कालोनी में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।