नोएडा में एक बार फिर बच्चे आने लगे कोरोना संक्रमण की चपेट में
श्रमिक मंत्र, देहरादून। नए वैरिएंट की आशंका के बीच जिले में एक बार फिर से बच्चे कोरोना संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। मंगलवार को आठ बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है। इससे जिले में अब कुल सक्रिय केसों में 15 बच्चे शामिल है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल, जेवीएम ग्लोबल स्कूल, श्रीराम मिलेनियम स्कूल के एक-एक बच्चे सहित अन्य स्कूलों के कुल आठ बच्चों के पाजिटिव होने की पुष्टि की है। जिला सर्विलांस अधिकारी मनोज कुशवाहा का कहना है कि मंगलवार की कोरोना जांच रिपोर्ट में आठ स्कूली बच्चे भी हैं। इनमें से दो बच्चों ने टीका लिया है। खेतान पब्लिक स्कूल के भी जिन बच्चों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, उन्होंने अपनी जांच अलग-अलग दिन कराई थी। इनमें आधे बच्चे स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, अन्य की हालत भी सामान्य है। किसी को कोविड केयर में रखने के जरूरत नहीं पड़ी है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।