120 मेगावाट क्षमता की व्यासी परियोजना की झील में डूबे 66 परिवारों के पुश्तैनी घर
श्रमिक मंत्र, देहरादून। यमुना पर बनी 120 मेगावाट क्षमता की व्यासी परियोजना की झील में 66 परिवारों के पुश्तैनी घर डूब गए हैं। डूब क्षेत्र के लोहारी गांव को पूरी तरह खाली करने का अल्टीमेट दिया गया था, जिसके चलते ग्रामीणों ने अपने पुश्तैनी मकान से सामान निकाल लिया था। ग्रामीणों ने पहाड़ी शैली में निर्मित पुश्तैनी मकानों के खिड़की दरवाजे और चौखट भी निकाली। देहरादून जिले के पछवादून में 120 मेगावाट क्षमता की व्यासी जल विद्युत परियोजना के जलस्तर में लोहारी गांव के खेत खलिहान तक डूब गए हैं। ग्रामीणों के पुश्तैनी मकान और पूरा गांव भी जल समाधि ले चुके हैं। कुछ प्रभावित ग्रामीण शिफ्ट हो चुके हैं तो कुछ ग्रामीण पास में स्थित प्राइमरी स्कूल में रह रहे हैं, जो झील में डूबे गांव की यादों में खोए हुए हैं। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।