कांग्रेस के भीतर हुए परिवर्तन के बाद क्या अब मिलेंगे दिग्गजों के मन
श्रमिक मंत्र, देहरादून। प्रदेश में कांग्रेस के भीतर हुए परिवर्तन के बाद भी दिग्गजों के मन मिलेंगे, ऐसे संकेत कम ही दिखाई दे रहे हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने बदलाव के लिए लगाए गए आरोपों को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं पर हमला बोला। वहीं विधायक मदन सिंह बिष्ट ने पार्टी हाईकमान को ही निशाने पर लिया है। कांग्रेस उत्तराखंड में अपनी पकड़ को दोबारा मजबूत करने के लिए हाथ-पांव मार तो रही है, लेकिन बड़े नेताओं के बीच तालमेल की बड़ी चुनौती बन गई है। पांचवीं विधानसभा के चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही नेता प्रतिपक्ष के पदों पर पार्टी ने बड़े बदलाव कर दिए। हालांकि, संगठन में किए गए परिवर्तन और नए चेहरों को आगे लाने के पीछे पार्टी की मंशा जनाधार को बढ़ाने की है। इसमें सफलता किस हद तक मिल पाएगी, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का रुख फिलहाल शंका पैदा करता दिखाई दे रहा है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।