रुड़की गैस एजेंसी दिलाने के नाम ठगे 2.80 लाख रुपये
श्रमिक मंत्र, देहरादून। गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 2.80 लाख रुपये की ठगी हो गई। पीडित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली अंतर्गत कृष्णानगर निवासी मनीष कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कृष्णानगर के संजय ने उसे बताया था कि वह उसे गैस एजेंसी दिलवा सकता है। वह उसकी बातों में आ गया। संजय ने एजेंसी दिलाने के नाम पर अलग-अलग किस्तों में 2.80 लाख रुपये लिए थे। इनमें कुछ रुपये नकद दिए थे, जबकि कुछ चेक के माध्यम से दिए गए थे। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब गैस एजेंसी नहीं मिली, तो उसे ठगी का एहसास हुआ। इस पर संजय से उसने अपने रुपये वापस मांगे, लेकिन आरोपित उसे रुपये वापस नहीं कर रहा है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।