विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने प्रदेश में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत 84 पदों को भरने के दिए निर्देश
श्रमिक मंत्र, देहरादून। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने प्रदेश में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समन्वयकों के रिक्त 84 पदों को प्रतिनियुक्ति के माध्यम से जल्द भरने के निर्देश दिए। इसके बाद ब्लाक व संकुल स्तर पर रिसोर्स परसन के 955 पदों को भरा जाएगा। प्रदेश में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए समग्र शिक्षा अभियान के रिक्त पदों भरने में अब देरी नहीं होगी। शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम और समग्र शिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशक व शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी को इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा में समन्वयकों की नियुक्तियां राज्य, जिला व ब्लाक स्तर पर होंगी। इन पदों की शासन स्तर पर स्वीकृति मिल चुकी है।उन्होंने कहा कि समन्वयकों के कुल 84 पदों में राज्य एवं जिला स्तर के 83 एवं एक पद राज्य समन्वयक (विधि) का शामिल है।श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।