नैनीताल के मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र में नशे में धुत एक युवक ने स्कूल से घर जा रही किशोरी का रोक दिया रास्ता
श्रमिक मंत्र, देहरादून। नैनीताल शहर के मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक युवक ने स्कूल से घर जा रही किशोरी का रास्ता रोक दिया। इतना ही नहीं युवक किशोरी को पकड़कर जोर जबरदस्ती करने लगा। किशोरी के चीखने चिल्लाने पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने युवक को पकड़कर पीट दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस युवक को कोतवाली ले आई। किशोरी की पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ पोक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।जानकारी के मुताबिक मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र निवासी 13 वर्षीय किशोरी शुक्रवार शाम स्कूल से घर लौट रही थी। स्कूली वाहन से उतरने के बाद किशोरी पैदल अपने घर की ओर जा रही थी। तभी बीच रास्ते में एक युवक ने उसका रास्ता रोक लिया। युवक किशोरी को पीछे से पकड़ कर जोर जबरदस्ती करने लगा। किशोरी के चीखने चिल्लाने पर लोग एकत्रित हो गए। लोगों को देख युवक फरार हो गया। मगर लोगों ने उसका पीछा कर युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। साथ ही 112 के माध्यम से पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद चीता कॉन्स्टेबल एहसान अली अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को कोतवाली ले आए। जहां मेडिकल चेकअप कराने पर उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। घटना के बाद किशोरी के पिता की ओर से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी गयी है। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्रोस्पेक्ट लॉज सैनिक स्कूल निवासी देवेंद्र पुत्र अमरनाथ को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित खिलाफ 7/8 पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।