पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चिकित्सकों को घर बुलाने के वीआइपी कल्चर पर उठाए सवाल
श्रमिक मंत्र, देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी जांच कराने दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय पहुंचे। यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने चिकित्सकों को घर बुलाने के इस वीआइपी कल्चर पर सवाल उठाए। कहा कि सीएम रहते और अब भी वह कोशिश करते हैं कि अस्पताल में आकर ही इलाज कराया जाए। वैसे ही राज्य में चिकित्सकों की कमी है। चिकित्सकों का पेशा संवेदनशील है, उनका सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो हुआ है उसकी नौबत नहीं आनी चाहिए थी। इतनी सी बात पर स्थानांतरण कर देना उचित नहीं है। कहा कि मुख्यमंत्री को इसकी जांच कराकर समाधान निकाला चाहिए। इस तरह के मामलों से अच्छा संदेश नहीं जाता है।श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।