नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा पहुंचे तीन दिवसीय भारत यात्रा परश्रमिक मंत्र, देहरादून। तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को भारत पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने आज हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। कयास लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी बैठक में नेपाल के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा कर सकते हैं। वहीं इसके साथ ही पीएम देउबा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी आज मुलाकात करेंगे।प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने पीएम मोदी से मिलने से पहले राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी। गौरतलब है कि देउबा इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर चुके हैं। नेपाल और भारत के प्रधानमंत्रियों की आज की मुलाकात दोनों देशों के बीच मधुर संबंधों पर जोर देने के लिए खास मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान कई अहम समझौते होने वाले हैं। यही नहीं इन समझौतों से दोनों देशों के बीच कड़वाहट पर भी विराम लग सकता है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।