कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में आज से नया शिक्षा सत्र शुरू
श्रमिक मंत्र, देहरादून। प्रदेश में आज से नया शिक्षा सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र से कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई के बजाए स्कूलों को भौतिक रूप से खोलने का आदेश जारी किया गया है। शासन की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि अप्रैल 2022 से स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा नियमानुसार अन्य फीस भी ले सकेंगे। प्रदेश में आज से एक से 12वीं तक के सभी 23 हजार से अधिक स्कूल अब भौतिक रूप से खुलेंगे। शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक स्कूलों में पढ़ाई के लिए हाईब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों माध्यम से पढ़ाई) को समाप्त कर दिया गया है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से शिक्षा महानिदेशक को जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के समस्त शिक्षा बोर्डों एवं संस्थाओं के समस्त कक्षाओं के भौतिक रूप से संचालन के दौरान कोविड-19 को लेकर जारी दिशा-निर्देश का कड़ाई से पालन किया जाएगा। स्कूलों में भौतिक रूप से पढ़ाई शुरू होने पर आगामी शैक्षिक सत्र (अप्रैल 2022 से मार्च 2023) से स्कूल ट्यूशन फीस के साथ ही नियमानुसार अनुमन्य अन्य फीस भी ले सकेंगे। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।