विधानसभा का तीन दिवसीय पहला सत्र 29 मार्च से होगा प्रारंभ
श्रमिक मंत्र, देहरादून। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का तीन दिवसीय पहला सत्र 29 मार्च से प्रारंभ होगा। धामी कैबिनेट के निर्णय के बाद शुक्रवार को इस संबंध में अधिूसचना जारी कर दी गई। सत्र में 30 मार्च को नए वित्तीय वर्ष के प्रथम चार माह के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बीते दिवस हुई कैबिनेट की बैठक में 29 मार्च से विधानसभा सत्र आहूत करने का निर्णय लिया गया था। इस संबंध में अधिसूचना जारी होने के साथ ही सत्र की कार्यसूची भी तय कर दी गई है। सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल की ओर से इस संबंध में सभी विधायकों को पत्र भेजकर सूचना भी दे दी गई है। तय कार्यक्रम के अनुसार 29 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र शुरू होगा। अगले दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद सरकार की ओर से नए वित्तीय वर्ष में राज्य के खर्च के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया जाएगा। 31 मार्च को लेखानुदान विधेयक पारित किया जाएगा। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।