बायोलाजिकल-ई कंपनी ने किया 5-12 वर्ष वाले बच्चों के लिए वैक्सीन इस्तेमाल करने आवेदन
श्रमिक मंत्र, देहरादून। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण एक अहम हथियार बना हुआ। भारत में टीकाकरण अभियान के तहत सैकड़ों लोगों को कोविड-19 वैक्सीन दी जा चुकी है। वहीं देश की तीसरी स्वदेशी कविड-19 कोर्बेवैक्स (Corbevax) वैक्सीन, जो कि एक प्रोटीन बेस्ड वैक्सीन है। उसे हैदराबाद स्थित दवा कंपनी बायोलाजिकल ई ने 5-12 वर्ष आयु वर्ग वाले बच्चों के लिए, आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (EUA) के लिए आवेदन किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया कि दवा कंपनी ने 5-12 साल की उम्र के लाभार्थियों के लिए विषय विशेषज्ञ समिति को डेटा पेश किया है। बता दें कि हाल ही में, विषय विशेषज्ञ समिति (SEC) ने कुछ शर्तों के तहत 12 से 18 वर्ष की आयु के लिए जैविक ई के COVID-19 वैक्सीन Corbevax के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (EUA) की सिफारिश की, जिसकी भारत के ड्रग कंट्रोलर (DCGI) द्वारा जल्द ही कोर्बेवैक्स को अंतिम आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (EUA) देने की उम्मीद जताई है। SEC ने 5-12 साल के इस समूह के बीच, सुरक्षा और इम्युनोजेनेसिटी डेटा को देखने के बाद ही ईयूए की सिफारिश की। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।