सर्व शक्ति फिल्म्स के बैनर तले व सुरमयी द्वारा निर्देशित शोर्ट फ़िल्म“आगाह ”का पोस्टर सविता कपूर विधायक कैंट के करकमलों द्वारा लाँच किया गया

सर्व शक्ति फिल्म्स के बैनर तले व सुरमयी द्वारा निर्देशित शोर्ट फ़िल्म“आगाह ”का पोस्टर सविता कपूर विधायक कैंट के करकमलों द्वारा लाँच किया गया

श्रमिक मंत्र, देहरादून। सर्व शक्ति फिल्म्स के बैनर तले व सुरमयी द्वारा निर्देशित शोर्ट फ़िल्म“आगाह ”का पोस्टर सविता कपूर  विधायक कैंट के करकमलों द्वारा उनके कार्यालय वसंत विहार में लाँच किया गया ,”आगाह“शोर्ट फ़िल्म की स्क्रीन प्ले पटकथा और एडिटिंग प्रशान्त श्याम  द्वारा की गई है ये शोर्ट फ़िल्म एक महिला की कहानी है सस्पेंस के साथ साथ समाज में महिलाओं की रेप और हत्या को किस तरह रोका जा सकता है उसको दर्शाती है
जिसका एक मात्र उपाय ये है की महिलाये ख़ुद को मानसिक और शारीरक रूप से इतना सुदृढ़ और मजबूत बना ले की अपनी रक्षा के लिए उन्हें किसी की ज़रूरत ना पड़े और वो स्वयं ही ख़ुद की सुरक्षा कर सके ,निर्देशिका ने महिलाओं में जागरूकता के लिए शोर्ट फ़िल्म आगाह का निर्माण किया है और सर्व शक्ति फिल्म्स के द्वारा इस शोर्ट फ़िल्म को विभिन्न इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में भेजने का प्रयास किया जाएगा और इस अवसर पर  विधायक सविता कपूर ने निर्देशक सुरमयी सहित उपस्थिति सभी कलाकारों को शोर्ट फ़िल्म के निर्माण के लिए बधाई दी , इस कार्यक्रम में मुंबई से पधारे कास्टिंग डायरेक्टर प्रशांत श्याम भी उपस्थित रहे साथ ही बीना भट्ट,निर्मला ,मुन्नी जोशी ,निखिल सिंह ,रोहताश सोनी ,विक्रम दीक्षित ,निर्मला सोनी , केशव दीक्षित,वंश पारछा,इशिता जैन ,कल्पना अरोड़ा एवं अपूर्व सोनी उपस्थित रहे