श्रमिक मंत्र,देहरादून। सचिव,ग्राम्य विकास विभाग,उत्तराखण्डशासन की अध्यक्षता में लम्बित कार्यों के सम्बन्ध में गढ़वाल क्षेत्र के ठेकेदारोंके साथ समीक्षा बैठक उदय राज सिंह,मुख्य कार्यकारीअधिकारी, यू0आर0आर0डी0ए0,देहरादून की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत गढ़वाल क्षेत्र में अवशेष 237 कार्यों को मार्च,2023 तक पूर्णकरने हेतु सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता एवं ठेकेदारों के साथ कार्यवार समीक्षा की।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता एवं ठेकेदारों कोअधिकतम कार्यों को गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ साथ मार्च, 2023 तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया जिससे राज्य सरकार पर और अतिरिक्त व्यय भार न हों। बैठक में यू0 आर0 आर0 डी0 ए0 के मुख्य अभियन्ता,आर0 पी0 सिंह,वित्त नियन्त्रक,बी0 पी0 काण्डपाल,अधीक्षण अभियन्ता,राजेश कुमार,अधिशासी अभियन्ता,संजय सिंह तथा गढ़वाल क्षेत्र के कॉन्ट्रेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भीम दत्त भट्ट सहित गढ़वाल क्षेत्र के सभी कॉन्ट्रेक्टर्स ने भी प्रतिभाग किया।