उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून विभिन्न स्वीट शॉप का संयुक्त निरीक्षण किया गया

श्रमिक मंत्र,देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून प्रेम सिंह खिमाल जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून सीमा डुंगराकोटी द्वारा खाद्य विभाग, देहरादून के साथ जनपद देहरादून में घंटाघर क्षेत्र के विभिन्न स्वीट शॉप का संयुक्त निरीक्षण किया गया, जिसमें मनीष सिंह सयाना, अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, देहरादून रमेश सिंह, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी (नगर निगम) देहरादून एवं कपिल देव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मसूरी, देहरादून शामिल रहे।
निरीक्षण में निम्नलिखित स्वीट शॉप के लाइसेंस, खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता व उनका रख-रखाव की व्यवस्था, कोल्ड स्टोरेज तथा एक्सपायर हो चुकी मिठाईयों के निपटारे की प्रक्रिया के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गए।हल्दीराम, घंटाघर, देहरादून – निरीक्षण के दौरान लाइसेंस चेक किया गया जो एफ०एस०एस०ए०आई० के मानकों के अनुरूप पाया गया। यहां मिठाईयों व अन्य सामग्रियों का रखरखाव व्यवस्था और स्वच्छत/हाइजीनिक पाया गया। गुणवत्ता के परख की प्रथम चरण मिठाई का स्वाद और सुगंध होती है. जो उचित पायी गयी।
इसके उपरांत किचन के निरीक्षण में एक्सपायर मिठाइयों को जांचा गया व उनके नियंत्रण की प्रक्रिया के बारे में पूछताछ की गयी. जिस पर बताया गया कि एक्सपायर मिठाइयों को पैक कर कूड़े में डाला जाता है। यह भी बताया गया कि मिठाईयां अधिकतम 02 माह तक खाने योग्य रहती है। प्रतिदिन हुई एक्सपायर मिठाइयों को उनकी संख्या के साथ एक रजिस्टर में अंकित किया जाता है. जिसकी जांच निरीक्षण टीम द्वारा की गयी।
फ्रिज में रखे सामग्रियों को भी देखा गया। बताया गया कि सभी सामग्रियां कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराई जाती है और उनके यहां सिर्फ लड्डू ही बनाये जाते हैं। इसके उपरांत प्रथम तल पर स्थित हल्दीराम के रेस्टोरेन्ट के किचन का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें सेमी-कुक्ड और फूल-कुक्ड भोजन का निरीक्षण किया गया, जिसमें छोले और मिक्स-वेज व अन्य खाद्य सामग्रियों के बारे में भी जानकारी ली गयी। साथ ही खाने में इस्तेमाल होने वाले तेल की गुणवत्ता की जांच हेतु टी०पी०सी० मीटर, जोकि फ्री फैटी एसिड की जांच करता है, से उसी समय जांच की गयी।
बताया गया की तेल का निस्तारण करने के लिये फैक्ट्री में भेजा जाता है, जिससे बायोडीजल बनता है। प्रत्येक दिन 4 से 5 लीटर तेल का निपटारा किया जाता है। साथ ही प्रत्येक दिन इस्तेमाल होने वाली सब्जियों का मेन्यू भी दिखाया गया, जिसमें मात्रा के अनुसार ही इस्तेमाल की जाती है। अंत में निरीक्षण टीम द्वारा हल्दीराम रेस्पबेरी और चॉकलेट पेस्ट्री की जांच हेतु नमूने लिये गए और फॉर्मलिन के इस्तेमाल से इनग्रेडिएंट्स को संरक्षित करने की प्रक्रिया की गयी और लैब में जांच हेतु सील पैक किया गया। निरीक्षण टीम द्वारा निर्देशित किया गया कि इस्तेमाल किये जाने वाले तेल को एक ही बार इस्तेमाल किया जाए। त्योहारों के समय खाद्य सामग्रियों व मिठाइयों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए।

कुमार स्वीट शॉप, घंटाघर, देहरादून – निरीक्षण के दौरान पूछताछ की गयी और किचन, रेस्टोरेन्ट व मिठाई काउंटर का निरीक्षण किया गया। बताया गया की खाद्य सामग्रियों में इस्तेमाल होने वाले तेल को एक ही बार इस्तेमाल किया जाता है। किचन का निरीक्षण किया गया और मिठाइयों की गुणवत्ता भी जांची गयी। बताया गया कि सभी सामग्रियों का निर्माण वे अपने ही शॉप में करते हैं। अंत में निरीक्षण टीम द्वारा मलाई रोल मिठाई की जांच हेतु नमूना लिया गया। टीम द्वारा प्रतिष्ठान में और अधिक साफ सफाई/ हाइजीन हेतु कार्य करने के निर्देश दिये गए।बंगाली स्वीट, घंटाघर, देहरादून- निरीक्षण के दौरान पूछताछ की गयी और सम्पूर्ण जानकारीली गयी। बताया गया कि उनके यहां सिर्फ मिठाईयों का विक्रम होता है और टिक्की का निर्माण वे अपने ही शीप में करते हैं। लाइसेंस की जांच की गयी जो मानकों के अनुरूप पाया गया। अंत में निरीक्षण टीम द्वारा मलाई चमचम मिठाई को जांच हेतु लिया गया और सफाई/हाइजीन हेतु कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए तथा त्योहारी सीजन में अधिक सावधानी रखने के निर्देश दिये गए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा इसी प्रकार विभिन्न विभागों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया जाता है, जिससे आमजन को उपलब्ध होने वाली सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की जा सके।