मंत्री जोशी ने किसान भवन में उत्तराखंड सीड एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन एसोसिएशन की 51वी बैठक की

मंत्री जोशी ने किसान भवन में उत्तराखंड सीड एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन एसोसिएशन की 51वी बैठक की


श्रमिक मंत्र,देहरादून। कृषि कल्याण मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में बुधवार को रिंग रोड़ स्थित किसान भवन में उत्तराखंड सीड एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन एसोसिएशन की 51वी प्रबन्ध कार्यकारिणी परिषद की बैठक की। कार्यकारिणी परिषद की बैठक में एसोसिएशन सभी सदस्य एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।  मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पावरलूम स्थापना के संबंध में प्रबंध निदेशक उत्तराखंड को ऑपरेटिव रेशम फेडरेशन लिमिटेड प्रेमनगर देहरादून को धनराशि 50.00 लाख की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। साथ ही विधानसभा कालाढूंगी के अंतर्गत विभिन्न सड़क हेतु धनराशि का प्रस्ताव  के साथ ही जैविक प्रमाणीकरण के कार्यों को पारदर्शी एवं समय निर्बाध रूप से सम्पादित करने हेतु NIC उसे Software Application विकसित करने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया।  मंत्री जोशी ने कहा शासन द्वारा स्वीकृत रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए। नियमावली बनाकर 15 दिन के भीतर शासन से संबंधित सभी कार्य समय पूर्ण किए जाए।
मंत्री जोशी ने कहा कि इसी माह शीघ्र ही एक चिंतन बैठक की जायेगी जिसमे सीड्स के सभी सदस्यों के अलावा पंतनगर विवि के वैज्ञानिक सहित विभाग के अधिकारी ने भी उपस्थित रहेंगे जिसमें सभी संभावनाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस अवसर पर अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, कृषि निदेशक गौरी शंकर, निदेशक केसी पाठक सहित प्रबन्ध कार्यकारिणी सभी सदस्य उपस्थित रहे।