उक्त के क्रम में एफआरआई परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
श्रमिक मंत्र,देहरादून।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।
उक्त के क्रम में एफआरआई परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप सुश्री झरना कमठान ने मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में मतदान के महत्व पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपस्थित समस्त एफआरआई अधिकारियों/कर्मचारियों से न केवल स्वयं अपितु अपने परिवार सहित आस पास के समस्त मतदाताओं को जागरूक कर मतदान हेतु बूथ तक साथ ले जाने की अपील की गई तथा सभी को मतदाता शपथ दिलवाई गई।
जिला विकास अधिकारी/सहा0 नोडल अधिकारी स्वीप ने भी उपस्थित सभी से मतदान की अपील की गई।
कार्यक्रम में प्रोबेशनरी आईएएस सुश्री गौरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार, सहायक नोडल स्वीप, आशीष कठैत जिला प्रबंधक जल जीवन मिशन, इत्यादि उपस्थित रहे।