विभागीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी रहे उपस्थित
मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यह वेंडर जोन देहरादून का दूसरा वेंडर जोन है। इसके निर्माण के बाद रोजगार का एक स्थाई समाधान स्थानीय लोगों को मिलेगा।उन्होंने कहा कि नलकूप,सीवर लाइन,पार्क,सड़के,सामुदायिक भवन,विद्युतीकरण आदि कार्य इस वर्ष पूर्ण किए गए हैं।डॉ अग्रवाल ने सेंट्रल पार्क के शेष कार्य के लिए एमडीडीए को निर्देशित किया।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर आगे बढ़ कर जनहित के कार्य किए जा रहे हैं।आज उत्तराखंड विकास और विश्वास के अभूतपूर्व माहौल में,जन आकांक्षाओं को पूरा करते हुए आगे बढ़ रहा है।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र में वेंडिंग जोन की मांग यहां चल थी।उन्होंने कहा रेडी,ठेली वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।उन्होंने कहा यह वेंडर जोन देहरादून का दूसरा वेंडर जोन है।उन्होंने कहा कि वेंडर जोन के निर्माण के बाद रोजगार का एक स्थाई समाधान हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति की चिंता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते है।उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर लगातार मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने की दिशा में सतत प्रयासरत है।