महिला स्वास्थ्य संबंधी खबरों के लिए सोशल मीडिया से ज़्यादा प्रिंट मीडिया में बढ़ रहा लोगों का भरोसा

महिला स्वास्थ्य संबंधी खबरों के लिए सोशल मीडिया से ज़्यादा प्रिंट मीडिया में बढ़ रहा लोगों का भरोसा

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के मीडिया एवं मास कॉम शोधार्थी शिखा मिश्रा को मिली पीएचडी की उपाधि
महिला स्वास्थ्य संबंधी खबरों पर शोध कर कई  रोचक तथ्य सामने आये :शिखा मिश्रा


श्रमिक मंत्र,देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की मीडिया एवं मास कम्युनिकेशन विभाग की शोधार्थी शिखा मिश्रा को फाइनल समिशन के बाद उन्हें पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। गुरुवार को यूनिवर्सिटी के पथरीबाग चौक स्थित परिसर के सेमिनार हॉल में शिखा मिश्रा ने अपना फाइनल प्रेजेंटेशन दिया। मीडिया एवं मास कम्युनिकेशन विभाग के प्रमुख डॉ आशीष कुलश्रेष्ठ निर्देशन में शिखा मिश्रा की पीएचडी संपन्न हुई। शिखा ने प्रिंट मीडिया में महिला स्वास्थ्य संबंधी विषय आलोचनात्मक मैटरनल हेल्थ इश्यू इन प्रिंट मीडिया ए क्रिटिकल अनेलिसिस विषय पर अपने शोध की है। शोध के दौरान शिखा ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी खबरों पर कई रोचक तथ्य उजागर किए हैं। उनकी शोध में यह बात सामने आयी है कि महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी खबरों के लिए प्रिंट मीडिया सोशल मीडिया से बेहतर  माध्यम है। महिलाएं अभी भी महिला स्वास्थ्य संबंधी समाचारों के लिए प्रिंट मीडिया को ज्यादा तवज्जो देते हैं।

इसके साथ ही महिलाओं को महिला स्वास्थ्य संबंधी समाचारों के लिए एक विशेष कॉलम शुरू करने की भी संभावना है। उनकी शोध में यह भी जानकारी सामने आई है कि महिला स्वास्थ्य संबंधी समाचारों में और गहराई से तथ्यों के साथ  खबरें प्रस्तुत किए जाने की आवश्यकता है ताकि नीति निर्धारण में आसानी हो सके। शिखा की शोध के लिए में यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ यशवीर दीवान एवं कुलसचिव डॉ अजय कुमार खण्डूरी ने  शिखा की पीएचडी शोध के लिए उन्हें बधाई दी है।