मंत्री गणेश जोशी ने हल्द्वानी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की राज्य स्तरीय बैठक की
श्रमिक मंत्र, देहरादून। प्रदेश के कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने आज कैंप कार्यालय में 09 नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती) की श्रृंखला में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर कृषि, उद्यान, ग्राम्य विकास एवं सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की।
बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने 07 नवंबर को हल्द्वानी (प्रस्तावित) में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। यह कार्यक्रम “उत्तराखण्ड की *शान, वीर *जवान, *समृद्ध नारी, सशक्त किसान” थीम पर आधारित होगा। मंत्री जोशी ने अधिकारियों को सभी विभागीय तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती वर्षगांठ प्रदेशवासियों के लिए गर्व का अवसर है। यह आयोजन राज्य के 25 वर्षों की विकास यात्रा को प्रदर्शित करेगा, विशेष रूप से कृषि, ग्राम्य विकास और सैनिक कल्याण के क्षेत्रों में हुई उपलब्धियों को व्यापक रूप से सामने लाया जाएगा।

इस अवसर पर आयुक्त ग्राम्य विकास अनुराधा पाल, अपर सचिव ग्राम्य विकास झरना कमठान, निदेशक कृषि परमाराम, निदेशक बागवानी मिशन महेंद्र पाल, एमडी उपनल ब्रिगेडियर(सेनि) जेएनएस बिष्ट, उपनिदेशक सैनिक कल्याण विंग कमांडर (सेनि) निधि बधानी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।