वेदांत पुरम जन कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
श्रमिक मंत्र,देहरादून। वेदान्तपुरम जन कल्याण समिति,सहस्रधारा रोड़ देहरादून,प्रतिनिधिमण्डल ने समिति की अध्यक्ष श्रीमती मंजुला तोमर के नेतृत्व में जिलाधिकारी देहरादून से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में श्रीमती मंजुला तोमर एवं वेदान्तपुरम जन कल्याण समिति,के प्रतिनिधिमण्डल ने वेदान्तपुरम में जय श्री चन्द्रेश्वर महादेव शिव मन्दिर में असामाजिक तत्वों द्वारा की गई तोड़फोड पर विरोध दर्ज कराते हुए तोड़फोड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वेदान्तपुरम जन कल्याण समिति,के प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी को यह अवगत कराया कि खसरा नम्बर 143 के खाता संख्या 123 लगभग 2 बीघा सरकारी भूमि है। जिस पर पेयजल विभाग द्वारा नलकूप लगाया गया है। लेकिन उक्त सरकारी भूमि को खुर्दबुर्द करने व भूमि को कब्ज़ा करने की नीयत से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर परिसर की दीवार को तोड़ दी गयी।
जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी देहरादून को गई। परन्तु आज तक इस पुरे प्रकरण पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुयी और न ही प्रशासन द्वारा मन्दिर परिसर में तोडी गई दीवार का पुनः निर्माण करवाया गया। प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी को कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा मन्दिर परिसर की दीवार तोडे जाने के बाद। मन्दिर परिसर में बाहरी लोगों का आवागमन रहता है। जिससे भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। लालचन्द शर्मा ने भी जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मन्दिर परिसर की दीवार तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा तोडी गई दीवार का समिति द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य हो सके। साथ ही जल्द से जल्द प्रशासन द्वारा भूमाफिया पर अंकुश लगाया जाय।