डीडी कॉलेज,नींबू वाला में छात्र परिषद पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह
श्रमिक मंत्र,देहरादून। डीडी कॉलेज,नींबू वाला में छात्र परिषद पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में कर्तव्य निष्ठा, अनुशासन तथा सहयोग की भावना को बढ़ाकर उन्हें भविष्य के लिये तैयार करना है। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ शारदे के आह्वान मंत्र से हुआ। तत्पश्चात कॉलेज की प्राचार्या डॉ ज्योत्सना रमोला ने छात्रों को संबोधित किया। चुने गए सभी छात्र पदाधिकारियों को प्रधानाचार्य एवं संबंधित विभागों के HOD एवं प्राध्यापकों द्वारा सम्मान चिन्ह प्रदान किये गए।
कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को विभागानुसार प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी, कोषाध्यक्ष, एवं क्लास प्रतिनिधियों को बैच प्रदान कर सम्मानित किया गया। चयनित छात्र पदाधिकारियों के नाम निम्नवत है : कला विभाग प्रेसिडेंट माही (5th sem), वाइस प्रेसिडेंट- पुष्कर शर्मा (5th sem), सेक्रेटरी उदय राठौर (5th sem), ट्रेजरार अक्षत (1st sem),क्लास रिप्रेजेंटेटिव- 5th sem – Mr. दीपक गुप्ता, 3rd sem -मिस अनुष्का कंबोज,1st sem – विनायक शर्मा , विज्ञान विभाग,प्रेसिडेंट – मिस नंदिनी CBZ 5th sem, गणेश PCM (5th sem),सेक्रेटरी मिस.मेघा CBZ (5th sem),मिस तान्या PCM (5th sem), ट्रेजरार मिस कनिष्का CBZ (5th sem ), करण PCM (3rd sem), क्लास रिप्रेजेंटेटिव- B. Sc. CBZ, 5th sem – मिस रुख़्सार, 3rd sem -मि ख़ुश्बू 1st sem -मिस रिधिमा, क्लास रीप्रेसेंटेटिव- B. Sc. PCM, 5th sem – अरविंद, 3rd sem – मिस सविता, 1st sem – अक्षत, कृषि विभाग प्रेसिडेंट दीक्षांत प्रसाद गैरोला (5th sem), सेक्रेटरी Mr. ऋषभ कैंतुरा (3th sem), ट्रेसरार Ms. विदुषी (5th sem), क्लास रिप्रेजेंटेटिव- 5th sem -साईन, 3rd sem -मिस लक्ष्मी, 1st sem – Ms. सुप्रिया
(वाणिज्य विभाग), प्रेसिडेंट जसप्रीत सिंह BBA (5th sem), सेक्रेटरी रोशन B. Com. 5th sem, ट्रेसरार अरमान B. Com. Honours (5th sem),क्लास रिप्रेजेंटेटिव-BBA 5th sem -खुशबू, BBA 3rd sem – दिव्यांश दुबे, BBA 1st sem – दीक्षा रावत,B. Com. 5th sem – खुशी मणि, B. Com. 3rd sem – तुषार पाल,B. Com. 1st sem – भूमिका नेगी, B. Com honours 5th sem – ऋतु कुमारी,B. Com honours 3rd sem – आलोक कुमार, B. Com honours 1st sem – तमन्ना, (कंप्यूटर साइंस विभाग), प्रेसिडेंट – नितिन बिष्ट BCA (3rd sem),
सेक्रेटरी,अरशद आलम BCA (3th sem), क्लास रिप्रेजेंटेटिव-B. Sc. IT (5th sem) , राजीव सेलवान , B. Sc. IT (3rd sem) -प्रदीप ठाकुर , B.Sc. IT (1st sem) -पवन, कार्यक्रम का संचालन डॉ क्षमा कौशिक ने किया। कला विभाग के प्राध्यापक मर. संभ्रांत राठौर ने सभी चयनित पदाधिकारियों को निष्ठा पूर्वक अपने दायित्व को निभाने की शपथ दिलाई।डॉ क्षमा कौशिक ने आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।