मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने विकास भवन सभागार में पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई

बैठक में भारत सरकार द्वारा लिंगानुपात में सुधार लाये जाने हेतु भ्रूण लिंग की जांच सम्बन्धी मुखबिर इनाम योजना के सम्बन्ध में विचार-विमर्श,12 नये केन्द्रों के पंजीकरण,18 केन्द्रों के नवीनीकरण पर विचार-विमर्श किया गया

श्रमिक मंत्र,देहरादून। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने विकास भवन सभागार में पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में भारत सरकार द्वारा लिंगानुपात में सुधार लाये जाने हेतु भ्रूण लिंग की जांच सम्बन्धी मुखबिर इनाम योजना के सम्बन्ध में विचार-विमर्श,12 नये केन्द्रों के पंजीकरण,18 केन्द्रों के नवीनीकरण पर विचार-विमर्श किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि केन्द्रों के नये पंजीकरण के आवेदन के क्रम में पीसीपीएनडीटी टीम द्वारा निरीक्षण करते हुए एक्ट के अनुसार संचालन की स्थिति देख।

उन्होंने टीम को समय-समय पर केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही भ्रूण लिंग जांच सम्बन्धी शिकायत मिलने पर त्वरित छापेमारी की जाए।

उन्होंने आशा एवं आंगबाड़ी कार्यकर्तियों के माध्यम से उनके क्षेत्रवार गर्भवती महिलाओं की जानकारी के साथ ही विभिन्न तंत्रों के माध्यम से मॉनिटिरिंग के भी निर्देश दिए।

उन्होेेंने क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के माध्यम से भ्रूण हत्या रोकने के लिए प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को डेंगू से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार तथा घर-घर सर्वे कराकर डेंगू के लार्वा को नष्ट कराने तथा जनमानस को जागरूक करने के निर्देश दिए।

बैठक मेे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश चौहान,डॉ ममता बहुगुणा,मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग जितेन्द्र कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।