CBI जांच से बौखलाई कांग्रेस, मुद्दे विहीन हुई पार्टी

CBI जांच से बौखलाई कांग्रेस, मुद्दे विहीन हुई पार्टी !

श्रमिक मंत्र,देहरादून।  कांग्रेस की आदत हमेशा से दूसरों की कढ़ाई में पकोड़े तलने की रही है।
UKSSSC भर्ती प्रक्रिया में कुछ शिकायतें आने पर बेरोजगारों ने आंदोलन किया और CBI जांच की मांग उठाई। मुख्यमंत्री आदरणीय PushkarDhami जी ने युवाओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए तुरंत CBI जांच की संस्तुति दी, जिसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ।

लेकिन यही सच्चाई कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं को हजम नहीं हो रही,क्योंकि कांग्रेस हमेशा से समस्याओं का समाधान नहीं बल्कि समस्याएं पैदा करने और उन्हें जलाने की राजनीति करती आई है।जिस षड्यंत्र के तहत उन्होंने इस आंदोलन को हवा देने की कोशिश की थी, वो पूरी तरह ध्वस्त हो गया।

आज कांग्रेस परेशान और बौखलाई हुई है, क्योंकि अब उनके पास न तो कोई मुद्दा बचा है और न ही युवाओं को गुमराह करने का मौका।असलियत यह है कि कांग्रेस को आंदोलन करने के बजाय अपने कार्यकाल में हुए भर्ती घोटालों, घपलों और सरकारी नौकरियों की खरीद-फरोख्त के लिए प्रायश्चित करना चाहिए। उन्हें “प्रायश्चित यात्रा” निकालनी चाहिए और उसी के लिए धरने-प्रदर्शन करने चाहिए।

कांग्रेस कभी बेरोजगारों के हित में नहीं रही है।
उनका एकमात्र मकसद हमेशा से रहा है— अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना, युवाओं की भावनाओं से खिलवाड़ करना और उत्तराखंड को पीछे धकेलना।