विश्व विजेता महिला भारतीय क्रिकेट टीम खिलाड़ी और उत्तराखंड का गौरव  स्नेह राणा ने प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद  महेंद्र भट्ट से भेंट की है

 विश्व विजेता महिला भारतीय क्रिकेट टीम खिलाड़ी और उत्तराखंड का गौरव  स्नेह राणा ने प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद  महेंद्र भट्ट से भेंट की है
 

श्रमिक मंत्र, देहरादून।   विश्व विजेता महिला भारतीय क्रिकेट टीम खिलाड़ी और उत्तराखंड का गौरव  स्नेह राणा ने प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद  महेंद्र भट्ट से भेंट की है। पार्टी मुख्यालय में हुई इस मुलाकात में प्रदेशाध्यक्ष ने शानदार प्रदर्शन से देश और प्रदेश का नाम रोशन करने पर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

साथ ही उसके माध्यम से महिला वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड कायम करने वाले अन्य सभी टीम सदस्यों को भी बधाई दी। भट्ट ने स्नेह राणा के समर्पण, अनुशासन और निरंतर उत्कृष्टता को खेल जगत की सभी उभरती महिला खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। इस मौके पर उन्होंने कहा, स्नेहा की सफलता ने उत्तराखंड की बेटियों को यह विश्वास दिया है कि दृढ़ निश्चय और मेहनत से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन  अजय कुमार, प्रदेश महामंत्री  कुंदन परिहार एवं तरुण बंसल भी मौजूद रहे।