प्रदेश संगठनात्मक कार्यशाला के दौरान प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा, राज्य के 13192 सक्रिय कार्यकर्ताओं में से आप लोगों का चुनाव हुआ है
श्रमिक मंत्र, देहरादून। सम्पन्न प्रदेश कार्यशाला के दौरान प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा, राज्य के 13192 सक्रिय कार्यकर्ताओं में से आप लोगों का चुनाव हुआ है, जिसकी आपको बहुत-बहुत बधाई। इसमें ऐसा कतई नहीं है कि अन्य लोग कम योग्य थे, बल्कि एक निश्चित रणनीति और समन्वय के तहत की यह टीम बनाई गई है। उन्होंने उत्साह वर्धन करते हुए कहा, आप 2027 में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश विधानसभा चुनावों में लगने वाली हैट्रिक के निर्माता है। इसलिए अभी से, आप सबको संगठन के विस्तार को आगे बढ़ाते हुए लगातार कार्यशैली में गुणात्मक सुधार लाना है। जिसके क्रम में हमारा लक्ष्य वंचितों की सेवा करना और पार्टी को मिलने वाले वोट को बढ़ाना है।
इस दौरान प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा ने सामाजिक समस्या के विषय पर उद्बोधन दिया। कहा, उज्जवला, आयुष्मान, पीएम आवास, हर घर नल से जल, गरीब श्री अन्न योजना आदि ऐसी तमाम योजनाएं हैं जो बिना किसी भेदभाव के सफलता से संचालित की जा रही है। ये पीएम मोदी की नीति, सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास और सबके प्रयास के साथ सामाजिक समरसता का बेहतरीन उदाहरण है।
वहीं इस दौरान प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने मीडिया, सोशल मीडिया को लेकर विस्तार से पार्टी की रणनीति पर बात की। उन्होंने कहा, कैसे तमाम माध्यमों से हम सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचने और पार्टी का प्रभाव बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं, इसकी चिंता हम सबको करनी है। वही समाज के नकारात्मक विमर्श को सकारात्मक संदेश में बदलने के लिए भी हम सबको लगातार एकजुटता से प्रयास करने की जरूरत है।
वही सेवा पखवाड़ा विषय आधारित कार्यक्रम को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स विषय पर अनिल गोयल, आत्मनिर्भर भारत अभियान विषय आधारित कार्यक्रमों पर कुलदीप कुमार ने विस्तार से कार्यशाला में जानकारी दी।