स्याल्दे तहसील के उप्राडी ग्राम पंचायत के छबोलाछना गांव में सात महीने की बच्ची की आग में झुलसकर मौत हो गई। वह रेंगते हुए चूल्हे के पास पहुंच गई थी। गांव के खीमराम बृहस्पतिवार सुबह कमरे में सो रहे थे। उनकी पत्नी सुबह उठी तो गौशाला में चली गई। कुछ देर बाद उनकी सात महीने की बेटी भी उठ गई। बताया जा रहा है कि वह रेंगते हुए जलते हुए चूल्हे के पास पहुंच गई। अचानक आग ने बच्ची को चपेट में ले लिया। कमरे में सो रहे खीमराम ने भी बच्ची की आवाज नहीं सुनी। कुछ देर में बच्ची की मां लौटकर आई तो उसने बच्ची को आग की चपेट में देखा, तब तक बच्ची काफी झुलस गई थी। आननफानन में परिजन बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी देघाट ले गए। गंभीर हालत देखकर डॉक्टरों ने उसे हल्द्वानी के एसटीएच रेफर कर दिया। बच्ची को 108 एंबुलेंस से हल्द्वानी ले जाया जा रहा था लेकिन आधे रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। देहरादून से श्रमिक मंत्र, संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।