गोरखनाथ दरबार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा चंपावत को लाया जाएगा भारत के मानचित्र पर

 

गोरखनाथ दरबार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा चंपावत को लाया जाएगा भारत के मानचित्र पर श्रमिक मंत्र, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंपावत के विकास की वृहद कार्ययोजना तैयार कर चंपावत को भारत के मानचित्र पर लाया जाएगा। गोरखनाथ दरबार में पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि डीडीहाट (पिथौरागढ़) मेरी जन्मस्थली है। खटीमा (ऊधमसिंह नगर) कर्मस्थली है और अब इन दोनों के बीच सेतु बना चंपावत उनकी कर्म और धर्मस्थली बनेगी।सरकार चंपावत सहित सभी पिछड़े जिलों को भी विकास की मुख्य धारा से जोड़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देने के साथ प्रदेश की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए कदम उठाएंगे। धामी ने कहा कि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा। इसके लिए कमेटी गठित की जा रही है। अगर इसमें किसी तरह की विधिक या अन्य अड़चन आएगी तो भारत सरकार से मार्गदर्शन लेंगे।सीएम ने कहा कि बिजली संकट से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। शासन और ऊर्जा निगम के अधिकारियों से मांग के अनुरूप बिजली खरीदने को कहा गया है। जंगल की आग को कम करने के लिए भी ठोस उपाय करने का मुख्यमंत्री ने दावा किया। उन्होंने कहा कि एनएच 74 भूमि मुआवजे के 400 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले की जांच चल रही है। सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाएगी।श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।