नोएडा की सड़कों पर नियमों को तोड़कर दौड़ रही स्कूली बसें श्रमिक मंत्र, देहरादून। सड़क पर नियमों का तोड़कर दौड़ रही स्कूली बसों से नौनिहाल स्कूल जा रहे हैं। परिवहन विभाग के नोटिस व कार्रवाई का असर भी स्कूलों पर नहीं है। गौतमबुद्धनगर में 300 स्कूली बसें नियमों का उल्लंघन कर दौड़ रही हैं। ऐसे में अभिभावकों को अनहोनी का डर सता रहा है। अभिभावक एसोसिएशन परिवहन विभाग को शिकायत कर चुका है। ज्यादातर स्कूली बसों ने कोरोना संक्रमण के बाद स्कूल खुलने के बावजूद फिटनेस नहीं कराई है। जिले में पंजीकृत स्कूली बसों की संख्या 1430 है। इसमें से फरवरी तक फिटनेस, प्रदूषण सहित टैक्स जमा नहीं कराने वाली 400 बसें थी। करीब 100 बसों के कागजात की प्रक्रिया पूरी है। हालांकि इसमें 10 वर्ष की अवधि पूरा कर चुकी बसें भी शामिल हैं। सप्ताहभर पहले विभाग ने बस संचालकों को नोटिस दिया, पर स्कूल नियमों को ताक पर रखकर बसें चलवा रहे हैं। एआरटीओ प्रशासन एके पांडेय ने बताया कि पहले 250 बसों को नोटिस दिया है। अब 50 अन्य बसों को नोटिस जारी हुआ है। सेक्टर-52 निवासी अभिभावक टीके भाटी ने बताया कि स्कूल बसों के संचालन में लगातार लापरवाही हो रही है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।