उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाएं हुई संपन्न, शिक्षा परिषद जुटा मूल्यांकन करने में

 

उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाएं हुई संपन्न, शिक्षा परिषद जुटा मूल्यांकन करने में

श्रमिक मंत्र, देहरादून।  उत्तराखंड में बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न हो गई हैं। हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा संपन्न होने के बाद अब उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद मूल्यांकन के लिए जुट गया है। परिषद 25 मई से उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू कराएगा। यह नौ मई तक चलेगा। कॉपियों की चेकिंग के लिए प्रदेश में 30 मूल्याकंन केंद्र बनाए गए हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मूल्यांकन की कवायद तेज कर दी है। प्रदेश मेें करीब पांच हजार परीक्षकों की ड्यूटी कॉपी चेक करने के लिए लगाई गई है। इन परीक्षकों को पूर्व में ही चयनित कर लिया गया था। नैनीताल जिले में हल्द्वानी, नैनीताल व रामनगर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रधान परीक्षकों को 21 अप्रैल को रामनगर के परिषद सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जबकि 22 अप्रैल को जिले के सीईओ, मंडल के निदेशक, अपर निदेशक व बीईओ बैठक में शिरकत करेंगे। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।