देहरादून जिले के सेलाकुई स्थित सुंदरवन में 45 झोपडिय़ां जलकर हुई राख
श्रमिक मंत्र, देहरादून। देहरादून जिले के सेलाकुई थाना अंतर्गत भाऊवाला सुंदरवन में 45 झोपडिय़ां जलकर राख हो गईंं। शीशमबाड़ा कूड़ा निस्तारण प्लांट पर लगी अग्निशमन की गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया, लेकिन तब तक अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो गया। अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। एसडीएम विनोद कुमार, तहसीलदार सोहन लाल रांगड़ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी। प्रशासन ने पीडि़त परिवारों को भाऊवाला के एक मंदिर परिसर में शिफ्ट कराया है, साथ ही उनके खाने-पीने की व्यवस्था कराई है। भाऊवाला सुंदर वन में झुग्गी बस्ती है, जिसमें बिहार के श्रमिक परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार को अधिकांश श्रमिक काम पर गए हुए थे। दो तीन परिवार ही झुग्गी बस्ती में थे, जो खाना बना रहे थे। इस वक्त चूल्हे से उठी चिंगारी के कारण एक झोपड़ी ने आग पकड़ ली। मौके पर मौजूद परिवारों ने अपने यहां से सामान बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।