फिजीशियन डॉ निधि उनियाल के साथ अभद्रता पर चिकित्सकों ने किया ऐलान, चिकित्सक अब किसी अफसर के घर नहीं जाएगा

 

फिजीशियन डॉ निधि उनियाल के साथ अभद्रता पर चिकित्सकों ने किया ऐलान, चिकित्सक अब किसी अफसर के घर नहीं जाएगा

श्रमिक मंत्र, देहरादून।  दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय की वरिष्ठ फिजीशियन डा. निधि उनियाल के साथ अभद्रता पर अस्पताल के चिकित्सकों में आक्रोश है। शुक्रवार को चिकित्सकों ने इस मामले पर बैठक की। उन्होंने एलान किया कि कोई भी चिकित्सक अब किसी अफसर या उसके स्वजन को देखने घर नहीं जाएगा। कहा कि तय प्रोटोकाल के तहत जो भी ड्यूटी लिखित आदेश के तहत लगाई जाएगी, वह करेंगे। अनाधिकृत रूप से किसी को घर जाकर वह नहीं देखेंगे। चिकित्सकों ने कहा कि गंभीर मरीज का घर पर उपचार नहीं किया जा सकता। यह मरीज के लिए भी सही नहीं है। जबकि सामान्य मरीज अस्पताल आ सकता है। ऐसे में मरीज को घर जाकर देखने की परंपरा बंद होनी चाहिए। चिकित्सकों ने प्राचार्य को भेजे पत्र में कहा है कि उन्हें नियमविरुद्ध किसी भी अफसर के घर न भेजा जाए। वीआइपी ड्यूटी में तैनात अस्पताल के एक चिकित्सक को खाना नहीं मिलने की जानकारी पर भी उन्होंने रोष जताया। इधर, मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों की भी अलग से एक बैठक हुई। जिसमें इस प्रकरण पर रोष जताया गया। तय किया गया कि शनिवार को चिकित्सक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।