केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी दे रहे हाइड्रोन से चलने वाली कार को बढ़ावा
श्रमिक मंत्र, देहरादून। देश में डीजल-पेट्रोल की कीमतों में रोजना बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, वहीं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हाइड्रोन से चलने वाली कार को बढ़ावा दे रहे हैं इसी क्रम में नितिन गडकरी ने आज ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार में बैठकर संसद पहुंचे, जो भारत में हाइड्रोजन से चलने वाली पहली कार है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत मंत्री ने आज सुबह कार में अपने आवास से संसद की यात्रा की। आइये जानते हैं हाइड्रोजन से चलने वाली इस गाड़ी की खासियत आमतौर पर एक औसत कार 1 लीटर पेट्रोल में 20 किलोमीटर का माइलेज देती है। ऐसे में प्रतिकिलोमीटर खर्च करीब 5 रुपये प्रतिकिलोमीटर खर्च आएगा। जबकि हाइड्रोजन कार का ईंधन खर्च 2 रुपये प्रतिकिलोमीटर का दावा किया है। ऐसे में पेट्रोल की तुलना में हाइड्रोजन कार का फ्यूल खर्च तीन गुना कम हो सकता है।समाचार एजेंसी एनआई के अनुसार, मंत्री को ड्राइवर के बगल में कार की आगे की सीट पर बैठे संसद भवन में जाते हुए देखा गया है, जहां सफेद रंग की कार में हरे रंग की नंबर प्लेट लगी हुई है। जिसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों में भी किया जाता है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 16 मार्च को ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली देश की पहले कार Toyota Mirai को लॉन्च किया था। उस दौरान मंत्री ने कहा था कि फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल (FCEV) हाइड्रोजन द्वारा संचालित है, जो सबसे बेस्ट जीरो- इमिशन सोल्यूशंस देता है। यह कार पूरी तरह से इनवायरमेंट फैंडली है। इस हाइड्रोजन से चलने वाली कार को कथित तौर पर एक बार टैंक फुल करने के बाद 600 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। जिससे यात्रा की लागत केवल 2 रुपये प्रति किलोमीटर तक कम हो जाती है। वहीं दावा किया गया है इसका टैंक भरने में केवल 5 मिनट का समय लगता है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।